Rajasthan Police Exam May 2022 - रोडवेज बस रहेगी मुफ्त - पूरी जानकारी
रोडवेज की तैयारी शुरू, 12 मई से 6 दिन कड़ी 'परीक्षा'
पत्रिका
एक्सक्लूसिव
पत्रिका न्यूज नेटवर्क patrika.com
बाड़मेर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती . परीक्षा 13 से 16 मई तक होगी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के आवाजाही की व्यवस्थाओं को लेकर रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यालय ने सभी आगार प्रबंधकों को आदेश जारी करते हुए अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तक आवाजाही के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी अभ्यर्थियों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध है।
कांस्टेबल परीक्षा 13-16 मई चार दिनों तक होगी, प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजन होगा। लेकिन रोडवेज की 'परीक्षा' इस दौरान छह दिनों तक चलेगी। रोडवेज परीक्षा के ठीक एक दिन पहले से ही बसों का संचालन शुरू कर देगी और परीक्षा के आखिरी दिन 16 के बाद 17 मई को भी अभ्यर्थियों को केंद्र से पुनः उनके शहर तक छोडने की व्यवस्थाओं में जुटी रहेगी।
13 से 16 मई तक होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, रोडवेज मुख्यालय ने जारी किए व्यवस्थाओं को लेकर आदेश
लाखों में होगी अभ्यर्थियों की संख्या
सामान्यतः प्रतियोगी परीक्षा के लिए रोडवेज किसी तरह के आदेश जारी नहीं करती है। निशुल्क यात्रा का नियम है, इसलिए अभ्यर्थियों को यह सुविधा मिल जाती है। लेकिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में संभावना है कि लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों की एक से दूसरे शहरों में आवाजाही होगी। इसलिए पूर्व में तैयारी कर ली जाए। यह होगा जानकारी में आया है कि कांस्टेबल परीक्षा में प्रदेश में करीब 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
रोडवेज यह करेगी व्यवस्था
- अभ्यर्थी के निवास स्थान से केंद्र वाले शहर तक आवाजाही
प्रवेश पत्र दिखाकर कर सकेंगे रोडवेज की निशुल्क यात्रा
अभ्यर्थी के साथ अभिभावक है तो उन्हें लेना होगा टिकट
-प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थी को निशुल्क टिकट जारी
• यात्रा के दौरान परीक्षार्थी को फोटोयुक्त आइडी साथ रखनी होगी
परीक्षा तिथि के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक रोडवेज होगी उपलब्ध
यह आदेश किए जारी
कार्यकारी निदेशक (यातायात) की ओर से जारी आदेश में जोनल मैनेजर व मुख्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं के स्तर पर पुलिस विभाग से संपर्क करते हुए अभ्यर्थियों की संख्या का पता करें। साथ ही उसी अनुसार बसों की व्यवस्था कर अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों तक आवाजाही को सुनिश्चित करें।
Rajasthan Police Admit Card 2022 Download link can appear on May, 6 (expected today) on police.rajasthan.gov.in, as we know Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 is 13, 14, 15 and 16 May and after that candidates will be able to check Raj Police Constable Admit Card release date. So friends as we know Rajasthan Government released Notification for Recruitment of 4400+ Constable in Police Department. Now Candidates who registered for this Constable Recruitment want to check their Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 in which complete details are mentioned. On the police.rajasthan.gov.in Constable Admit Card 2022, you can find Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 is 13-05-2022, 14-05-2022, 15-05-2022, 16-05-2022.
Rajasthan Police Constable Admit Card 2022: Rajasthan Police will soon release the admit card for the written exam scheduled to be held from 13 May to 16 May 2022 for Constable Posts on its website police.rajasthan.gov.in. Candidates can who are appearing in the Rajasthan Police Exam can check the district location of the exam centre. The exam will be held in two shifts. The intimation regarding the release of the admit card shall also be given to the candidate on their registered email ID and Phone.
Rajasthan Police Exam Centre
Rajasthan Police Exam Centre, Date Notice
Rajasthan Police Exam will be set at 470 centres in 32 districts. It is to be noted that, more than 18 lakhs candidates have applied for this recruitment, against 4438 vacancies. As per media reports, approx 400 candidates have registered for a single post.
The exam will be held in two shifts daily. The paper will be on an OMR sheet. Candidates will be given 150 questions of 150 marks on: