RBSE (Rajasthan Board of Secondary Education) 10th CLASS RESULT 2022 - Rbse 10th Class Result 2021-22

RBSE (Rajasthan Board of Secondary Education) 10th CLASS RESULT 2022 - Rbse 10th Class Result 2021-22 ( RBSE 10th Result 2022 ) - Check Here


Rajasthan Board of Secondary Education - RBSE 10th Class Result - 

मई में आएगा पहला परिणाम -

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 24 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं अंतिम पड़ाव पर है। परीक्षाएं 26 अप्रेल को समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री व सचिव रहा है। मेघना चौधरी के निर्देशन में शुरू हुई परीक्षाओं के लिए संवेदनशील केन्द्रों सहित समस्त परीक्षा केन्द्रों पर करीब 200 उड़न दस्ते लगाए गए हैं।

सीसीटीवी से गहन निगरानी - 


परीक्षाओं के दौरान निरंतर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। बोर्ड कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में परीक्षा के दौरान अलग अलग

केन्द्रों पर निगरानी रखी जा रही है । बारहवीं का परिणाम मई तथा दसवीं का परीक्षा परिणाम जून के दूसरे | सप्ताह में आना संभावित बताया जा

20 लाख परीक्षार्थी, 6 व परीक्षार्थी, 67 ' हजार केंद्र

'रीट' के बाद बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं बड़ी परीक्षाओं में शुमार होती है। दोनों परीक्षाओं में करीब 20 लाख परीक्षार्थी होते हैं। 12वीं में करीब 9 लाख व 10वीं में 11 लाख विद्याथी पंजीकृत है। बोर्ड ने प्रदेश भर में छह हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए 


कब तक आएगा  रिजल्ट  -


RBSE RESULT 2022


How To Check - RBSE 10th Result 2022 


आरबीएसई 10th कक्षा का परिणाम कैसे देखे 

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद में आपको आरबीएसई रिजल्ट पर क्लिक करना है। 
  •  अब आपको आरबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट पर क्लिक करना है।
  •  अब आपको आरबीएसई 10th रिजल्ट रोल नंबर पर क्लिक करना है
  • इसके बाद में आपको अपने रॉल नंबर भरना है।
  •  अब आपको नीचे दी गई रिजल्ट पर क्लिक करना है 
  • इसके पश्चात आपके सामने आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

RBSE OFFICAL WEBSITE  - Check Here 

RBSE 10th Check Result - Comeing Soon  



How to Check RBSE 10th Result Wise Name 

आरबीएसई 10th रिज़ल्ट नाम से कैसे देखे  

राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट 2022 नेम वाइज कैसे चेक करें । राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट 2022 जारी होने पर विद्यार्थी इसे नाम वाइज भी चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 12th आर्ट्स साइंस कॉमर्स रिजल्ट 2022 नेम वाइज चेक करने की प्रोसेस नीचे दी गई है। जिन विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर याद नहीं है, वह अपने नाम की सहायता से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

• सबसे पहले indiaresults.com की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।

• इसके बाद राजस्थान स्टेट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

• इसके बाद राजस्थान बोर्ड 12th क्लास रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करना है।

• आप विद्यार्थी को अपना नाम और पूछी गई जानकारी डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।

• Secondary रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, अब इसे सेव कर लेना है। 

 Class 10th exams in Rajasthan may soon find their results from the Rajasthan Board of Secondary Education. To find out how well you did, the RBSE results class 10 should be out by July 31, 2022. The RBSE Board Result 2022  RBSE’s 10th class will be out by the end of July. The schools have sent in their grades, and the scores have been updated up to this point. Students can find out more at rajresults.nic.in. It will be on the official website of the Rajasthan Board of Secondary Education, www.rajeduboard.Rajasthan.gov.in, when the Rajasthan Board of Secondary Education releases the Class 10 Result 2022.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!