राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023 || राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक और शहरी ओलंपिक खेल 23 जून 2023 से शुरू हो रहे हैं :-
राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक खेल का रोमांच जल्दी ही नजर आएगा। अब ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेलों का एक साथ आयोजन होगा। अगले महीने से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो जाएंगे। खेल विभाग के मुताबिक इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। 23 जून से प्रतियोगिता शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर खेल विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक खेलों के आयोजन के लिए घोषणा की थी। इधर प्रशासन ने प्रतियोगिता को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पंजीयन के लिए जन आधार कार्ड जरूरी होगा। दोनों खेलों पर लगभग 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए जनाधार कार्ड जरूरी होगा।
Rajiv Gandhi Olympic Khel, राजीव गांधी ओलंपिक खेल, Player Registration Urban, Player Registration Gramin, Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel, Shahri Olympic Registration 2023 | Rajasthan Olympic Registration | Rajiv Gandhi Shahri Olympic Registration Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023 | Rajasthan Gramin Olympic 2023 Registration,
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2023 के उद्देश, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2023 की पात्रता, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज, Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023, Rajasthan Gramin Olympic Registration Online Process, Rajasthan Gramin Olympic Registration Offline Process, Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023
इसके जरिए खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा। नगर पालिका क्षेत्र में सबसे पहले हर वार्ड की टीम बनाई जाएगी। यहां की टीम तहसील स्तर पर खेलेगी। फिर जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होगी। इसी प्रकार ग्रामीण में सबसे पहले गांव की टीम, फिर ग्राम पंचायत, फिर तहसील व फिर जिला स्तर की टीम बनेगी। एक बालक शहरी या ग्रामीण दोनों में से किसी क्षेत्र की टीम में ही खेल सकेगा
Rajasthan Gramin Olympic And Urban Olympic Khel Start 23 June राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023 |
ये खेल होंगे शामिल :-
दोनों प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेल आयोजित होंगे। कबड्डी, वास्केटबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वालीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 और 400 मीटर दौड़), खो-खो (केवल महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरुष वर्ग), रस्साकशी (केवल महिला वर्ग) और शूटिंगबॉल (केवल पुरुष) शामिल रहेगी।
राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक एवं शहरी ओलम्पिक खेल लागत :-
राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक एवं शहरी ओलम्पिक खेल को करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने बताया की इसके लिए 150 करोड़ लागत कि मंजूरी मिल गई है
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक और शहरी खेल दोनों एक साथ 150 करोड़ लागत से होंगे। @ashokgehlot51 @KrishnaPooniaIN@RajGovOfficial @RajCMO @1stIndiaNews @zeerajasthan_#RajasthanBudget2023
— Rajasthan State Sports Council (@rssc1957) February 10, 2023
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक और शहरी खेल दोनों एक साथ 150 करोड़ लागत से होंगे। @ashokgehlot51 @KrishnaPooniaIN@RajGovOfficial @RajCMO @1stIndiaNews @zeerajasthan_#RajasthanBudget2023
— Rajasthan State Sports Council (@rssc1957) February 10, 2023राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023 में रजिस्ट्रेशन केसे करे :-
जेसा की आप सभी को पता है पिछली बार ग्रामीण ओल्य्पिक बहुत अच्छे तरीके से हुआ था तो उसके बाद राजस्थान सरकार राजस्थान शहरी ओलिंपिक की शुरुआत की थी जो जनवरी में होनी थी पर बोर्ड के एग्जाम होने के कारन उसे स्थगित करना पड़ा था
Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel क्या है, Rajasthan Rural Olympic Game का उद्देश्य, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कब शुरू हुआ, Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel नारा, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभंकर का क्या नाम है, राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक में कौन कौन से खेल शामिल है, Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel का बजट कितना है, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 मे कितने लोगों ने भाग लिया, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल मे विजेता लिस्ट
आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ग्रामीण ओलिंपिक खेल वह शहरी ओलिंपिक दोनों में अलग अलग करना पड़ेगा और दोनों कि वेबसाइट भी अलग अलग करना पड़ेंगा
राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक |
23 जून 2023 से शुरू |
रजिस्ट्रेशन |
राजस्थान शहरी ओलम्पिक |
23 जून 2023 से शुरू |
रजिस्ट्रेशन |
राजस्थान में एक बार फिर खेल महाकुंभ:-
राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक एवं शहरी ओलम्पिक खेल में कुछ ध्यान देने योग्य बाते :-
■ इनके लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी ।
■ राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को राज्य स्तरीय ( प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है।
■ मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की घोषणा की थी। ग्रामीण ओलम्पिक के दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) खेल होंगे। शहरी ओलम्पिक के दौरान विभिन्न शहरी इलाकों में कबड्डी बास्केट बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरुष वर्ग), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 और 400 मीटर दौड़) के आयोजन होंगे।
■ इन खेलों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेशभर में खेलों के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।
■ प्रदेशवासियों को एकजुट होकर मैदान में आएंगे, तो उनमें सहकार और टीम भावना का विकास होगा।
■ प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक तनाव से दूर कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
डॉ. कृष्णा पूनिया ने राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन को लेकर अधिकारियों से मांगें सुझाव :-
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 के तहत पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Rajasthan Gramin Olympic Khel Yojana Key Point For Competitive Exam, Rajasthan Gramin Olympic Khel FAQ’s, Rajiv Gandhi Olympic Khel, राजीव गांधी ओलंपिक खेल, Player Registration Urban, Player Registration Gramin, Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel, Shahri Olympic Registration 2023 | Rajasthan Olympic Registration | Rajiv Gandhi Shahri Olympic Registration Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023 | Rajasthan Gramin Olympic 2023 Registration,
मुख्यमंत्री की खेल व खिलाडियों के प्रति दिखाई गई संवेदनशीलता के चलते खिलाडियों की रिकार्ड भागीदारी के साथ आयोजन करवाया जाएगा।पूनिया ने कहा कि खेलों को लेकर जल्द ही खिलाड़ियों के लिए पंजीयन पोर्टल को शुरूआत कर दी जायेगी मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बैठक में अपने सुझाव रखते। हुए कहा कि पिछली बार आयोजित करवाये गए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के दौरान खिलाडियों व खेल अधिकारियों को आई समस्याओं को लेकर अनुभव एवं सुझाव मांगें गए हैं। जिनका समाधान करते हुए ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर प्रदेश के गांव गांव, शहर शहर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर स्वच्छ खेलों का वातावरण बनाया जायेगा।
युवाओं को खेलों से जोडने के लिए राज्य सरकार को ओर से अनेक योजनाएं क्रिन्यान्वित की जा रही है। जिसमें से मुख्य तौर पर आउट ऑफ टर्न पॉलिसी, सरकारी नौकरियों दो प्रतिशत आरक्षण व ब्लॉक स्तर पर खेल सुविधाएं विकसित करने को लेकर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम श निर्मित किए जा रहे हैं। इस मौके पर सचिव डॉ. जी.एल. शर्मा, वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा, खेल प्रबन्धक, खेल अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी आदि मौजूद थे।